तिसरी प्रखंड में भी मनाया गया संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती

तिसरी,गिरीडीह - भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को तिसरी प्रखंड अंतर्गत चंदौरी पंचायत में अम्बेडकर युवा क्लब के द्वारा नीली ध्वजाओं के साथ सैकड़ों लोगों ने पैदल यात्रा  विशाल रैली निकाली इस दौरान युवा क्लब द्वारा जय भीम और जय भारत के जयघोस से पूरा क्षेत्र गूंज उठा  वही बता दें यह यात्रा अम्बेडकर चौक से निकालकर पूरे चंदौरी बाजार का भ्रमण कर वापस अम्बेडकर चौक आ पहुंची जिसके बाद बाबासाहेब अम्बेडकर पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया. इस दौरान चंदौरी मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार दयाल ने बताया की बाबासाहेब अम्बेडकर संविधान के निर्माता महान क्रांतिकारी, विधि विशेषज्ञ और समाज सुधारक थे और हमलोगों को उन्हीं के बनाए हुए संविधान पर चलना चाहिए वहीँ साथ ही गोपी रविदास ने बताया की  आज हमलोग बाबासाहेब अम्बेडकर की 134वीं वर्षगांठ मना रहे हैँ बाबासाहेब अम्बेडकर संविधान के निर्माता थे आज पूरा देश उन्ही के बनाए गए संविधान पे चल रहा है उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया. देश को ऐसा सविधान दिया जिसमें समाज के सभी जातियों , वर्गो के लोगों को समान अवसर दिए गए हैं,हमलोग संविधान को मानने वाले लोग हैं और संविधान को बचाने के लिए हमलोग तत्पर हैँ इस मौके पर ईश्वर रविदास, नकुल रविदास, रंजीत रविदास, उदय कुमार, राहुल कुमार, महेश कुमार सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित थे.

रिपोर्ट – आंनद बरनवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.