गिरिडीह कलेक्टेरियट में आयोजित रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया

गिरिडीह : जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गिरिडीह समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पाठकों को बताते चलें कि गिरिडीह समाहरणालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 34 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर में खुद गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, गिरिडीह सदर एस डी एम श्रीकांत यशवंत विसपुते समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आमजनता ने भी बढ़ चढ़ कर स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस संबंध में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने आमजनों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल राष्ट्रीय आवश्यकता पूरी होती है बल्कि यह समाज एवं मानवता प्रति एक बड़ी सेवा भी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए रक्त से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की वजह से घायल या बीमारी की वजह से रक्त की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को, रक्त मिलने से उस व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। साथ ही सभी से रक्तदान करने की अपील की और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले मे खून की कमी से किसी की मौत न हो। जिला प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में समय समय पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में रक्त का संग्रह किया जाय और जरूरतमंद लोगों को सही समय पर रक्त उपलब्ध किया जा सके ।

रिपोर्ट : अमित कुमार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.