गांवॉ बीस सूत्री अघ्यक्ष ने धरना प्रदर्शन को लेकर सीओ के नाम सौपा ज्ञापन

गिरिडीह - गांवॉ बीस सूत्री अघ्यक्ष अजय सिंह ने धरना प्रदर्शन को लेकर गांवॉ अंचलाधिकारी के नाम सौपा ज्ञापन जिसमें उन्होंने लिखा है कि 4 मई की संध्या 6 बजे अपने संगठन के साथ गांवॉ एफसीआई गोदाम का दो ट्रक चावल पकड़ा था जो ट्रक 30 अप्रैल को गिरिडीह से गांवॉ के लिए निकला था लेकिन उक्त ट्रक को मिर्जा गंज में एक होटल के पास चार दिनों तक खड़ा कर दिया गया था। जिसकी भनक वहाँ के जनप्रतिनिधियों को लगा तो उन्होंने डीएसओ को इसकी जानकारी दी उसके बाद चावल लदा ट्रक गांवॉ भेजा गया था। जिसके बाद गांवॉ बीस सूत्री अघ्यक्ष ने उस ट्रक में लदे चावल की कालाबाजारी की आशंका जताई थी, जिसकी जाँच हेतु गिरिडीह डीएसओ को कहा गया था लेकिन उसकी जाँच नहीं की गई जिसके कारण बाध्य होकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को लेकर गांवॉ अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।मौके पर मंसूर आलम,अजित शर्मा,वासुदेव यादव वगैरह कई लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर - सचिन सिंह
No Previous Comments found.