गरीब कोल परिवार को सरकार से मिली जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ थाना पहुंचे ग्रामीण

गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ कोल्हरिया के एक गरीब कोल परिवार को सरकार से 1986 में मिली एक जमीन को कुछ लोगों द्वारा जबरन हड़पने की साजिश किए जाने के खिलाफ आज फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में कई ग्रामीण बेंगाबाद थाना पहुंच गए। थाना में दिए आवेदन में सिजुआ कोल्हरिया निवासी अकल कोल कहा है कि, 78 डिसमिल जमीन उन्हें सरकार से मिली है जिस पर उनका घर, मकान, कुआं, बारी सब स्थित है, जिसका 2011- 12 तक मालगुजारी रसीद भी भुगतान किया हुआ है। सारे गांव वाले इस बात को जानते हैं। फिर भी स्थानीय कुछ लोग बाहरी कुछ लोगों को के सहारे जमीन पर चढ़ाई करना चाहते हैं। बीते 19 तारीख को उनकी जमीन पर जबरन बाउंड्री देने की शुरुआत करने की कोशिश हुई, जिसका विरोध करने पर उनके साथ धक्का-मुक्की कर जान-माल की धमकी दी गई तथा बाद में कुछ अज्ञात लोगों ने गलत नियत से उसका पीछा भी किया। किसी तरह भागकर उसने जान बचाई।
इस बाबत बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि, मामला गंभीर है इसलिए इस पर तत्काल संज्ञान लेने की जरूरत है। किसी गरीब की जमीन हड़पना कहीं से उचित नहीं। गरीब की जमीन लूट हुई तो आंदोलन होगा।मौके पर पार्टी के प्रखंड प्रभारी शिवनंदन यादव, फोदार सिंह, रामलाल मंडल, राजेंद्र मंगल, प्रदीप यादव, अकल कोल, वीरेंद्र कोल, ठकुरी कोल, सुखदेव गोस्वामी, कारू कोल, श्यामसुंदर कोल, धनेश्वर कोल, कंदन कोल, लटलू कोल, चरका कोल, डोमन कोल, लूटन कोल, समेत अन्य मौजूद थे।
रिपोर्टर : संजीत सिंह
No Previous Comments found.