आदिवासी छात्र संघ ने गावां में मनाया हूल दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गिरिडीह : आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष अभय मुर्मू के नेतृत्व में गांवा स्थित गावां छात्रावास  में हूल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर वीर शहीद सिधो कान्हो की प्रतिमा पर फोटो माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही संकल्प लिया गया कि अन्याय के खिलाफ जोरदार आवाज उठाना और गलत का विरोध करना है. इस अवसर पर अभय मुर्मू ने कहा कि 30 जून 1855 को झारखंड के आदिवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत के अत्यादचार के खिलाफ पहली बार विद्रोह का बिगुल फूंका था, और हमलोगों को सिद्धो कान्हू के जैसा बनना है और उन्हीं के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है! इस मौके पर आदिवासी छात्र संघ के सचिव बबुलू सोरेन,प्रभु हंसदा,विनय मरांडी, मोतीलाल हंसदा, अनिल हेंब्रम,मनेल बैसरा, कार्मेल हेंब्रम, रंजित हंसदा,रसका सोरेन,होपन मरांडी,दशरथ हेंब्रम, दिल्ली बैसरा, कुमार बैसरा, मुकेश मरांडी, बुद्धू बैसरा, दुर्ग बैसरा,बनु बैसरा मंजित टुडू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सचिन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.