हुल दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

गिरिडीह : हुल दिवस के मौके पर तीसरी प्रखंड के छतरमार के स्कूल मैदान में शहिद सिद्धों कान्हू को दिया गया श्रद्धांजलि, सर्वप्रथम फूल माला अर्पित कर नारे लगाए गए! वहीं टॉपर्स क्लास स्टडी के नवीन हेम्ब्रम की उपस्थिति में सैकड़ों आदिवासियों ने सिद्धों कान्हू के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली!कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल टुडु तथा संचालन जागो मरांडी ने किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश मरांडी, भगीरथ मरांडी, छोटू हेंब्रम, तेलंगाना मुर्मू, विशुन मुर्मू, मोहन हेंब्रम, सनातन बेसरा, अमृत बेसरा, लोथड़ा सोरेन, पंचायत समिति सदस्य, मनोज सोरेन, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सोरेन के साथ सैकड़ों आदिवासियों ने भाग लिया ।
रिपोर्टर : सचिन सिंह
No Previous Comments found.