गांवॉ प्रखंड मुख्यालय में बीपीओ के साथ महिला ने किया दुर्व्यवहार, फिर मांगी माफी

गांवॉ : बीते शुक्रवार को गांवॉ प्रखंड मुख्यालय में गांवॉ मनरेगा बीपीओ भीख देव  पासवान के साथ प्रखंड के सेरूआ पंचायत निवासी मीना देवी के द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था जिस संबंध में मीना देवी ने एक माफ़ीनामा बनवाया था जिसमें ये साफ शब्दों में लिखा है कि " मैं मीना देवी पति भुवनेश्वर रविदास ग्राम सेरूआ पोस्ट प्रखंड गांवॉ जिला गिरिडीह का स्थाई निवासी हूँ मेरे द्वारा गांवॉ प्रखंड बीपीओ और बीडीओ के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है जो कहीं से भी उचित नहीं है इसलिए मैं गांवॉ बीपीओ और बीडीओ से माफी चाहती हूं आज के बाद हमारे द्वारा ऐसा कृत्य नहीं किया जाएगा और अगर हम से दोबारा ऐसा कृत्य होता है तो हम दोषी होंगे और हम पर कानूनी कार्रवाई किया जाना जा सकता है!" आपको बताते चलें कि उक्त महिला ने पैसे लेकर मनरेगा योजना में कार्यादेश  की स्वीकृती पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप लगाते हुए गांवॉ बीपीओ के साथ दुर्व्यवहार किया था तथा मुद्रा मोचन का आरोप लगाया था! वहीं गांवॉ प्रखंड मनरेगा बीपीओ भीख देव पासवान ने मुद्रा मोचन के आरोप को बेबुनियाद बताया साथ ही कहा कि अगर उक्त महिला का आरोप सही था तो उसने माफी मांगते हुए माफ़ीनामा बनवा कर अपना हस्ताक्षर क्यों किया, क्योंकि हमे और गावा बीडीओ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है!

रिपोर्टर : सचिन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.