+2 उच्च विद्यालय में चाइल्ड हेल्पलाइन ने चलाया जागरूकता अभियान

 गिरिडीह-  जिला के बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत भरकट्टा+2 उच्च विद्यालय में चाइल्ड हेल्पलाइन गिरिडीह के द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, बाल- श्रम, पॉक्सो, बाल उत्पीड़न के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना था। जागरूकता कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के परामर्शदात्री खुशबू कुमारी, सुपरवाइजर प्रभु कुमार तथा केस वर्कर नरेश कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया, उन्हें बाल विवाह से जुड़े कानूनी प्रावधानों और इनसे होने वाली नुकसान के बारे में विस्तार से बताया और जिले आए टीम के द्वारा विद्यालय के आस पास विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाकर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का प्रचार प्रसार भी किया। इन पोस्टरों के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या या संकट की स्थिति में होने पर बिना झिझके निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर (1098) पर संपर्क करें।
साथ ही यह भी बताया गया की 1098 पर सुचना देने वाले बच्चे या अन्य किसी भी व्यक्ति की पहचान बिल्कुल गुप्त रखी जाएगी इसका विश्वास दिलाया गया l
वही इस मौके पर खास कर विद्यालय की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह से शामिल हुई और कार्यक्रम की जानकारी विस्तृत रूप से लेते देखी गई l
दूसरी और छात्राओं ने बताया यह जागरूकता कार्यक्रम बहूत ही अच्छा लगा इससे हमें बहूत कुछ नया सिखने व समझने का मौका मिला है, जिला प्रशासन और सरकार की ये पहल सराहनीय है, निश्चित ही इस कार्यक्रम से बदलाव देखने को मिलेगी l
पुरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकायें, प्राचार्य व विद्यालय के सभी कर्मी यों का भरपूर सहयोग रहा l


रिपोर्ट :-  अमित कुमार
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.