जमुआ में प्रमुख के नेतृत्व में चलाया बुलडोजर,वर्षों से जमे कचरे हुए साफ

स्वच्छ जमुआ के मिशन पर सभी लोग साथ आएं संजीत यादव
जमुआ में गुरुवार को चला मेगा स्वच्छता अभियान।वर्षों के कचरे हुए साफ
मध्य विद्यालय जमुआ के पीछे और वन विभाग के कार्यालय के सामने मुख्य सड़क के बगल में दशकों से कचरे का अंबार लगा हुआ था।जिसे प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव,की अगुवाई में विशेष सफाई अभियान जमुआ में चलाकर सैकड़ों टन कचरे हटाए गए।बदबूदार कचरे की सफाई के समय मास्क लगाकर प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव,उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी,भाजपा नेता साहेब महतो,राम किशुन यादव,सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, राजकुमार साव,दिलीप अग्रवाल,नकुल साव,दिलीप साव,कारूं साहा जे एम एम नेता रामानंद सिंह नागरिक मंच के संयोजक राजू यादव,सह संयोजक अमित यादव,के अलावे सदस्य पंकज यादव,रामलखन यादव,सुभाष यादव,बद्री कुमार पूरण यादव,रणधीर यादव, जेएलकेएम के रोहित दास,महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह,गुड़िया खातून,बीरेंद्र यादव,भाजपा नेता नरेश यादव, जे एम एम नेता बबलू रैन पंसस मो बेलाल एवं गफूर,कमलेश यादव,जितेंद्र सिंह फरीद आलम सहित कई लोग थे।
सफाई के दौरान आम आवाम और व्यवसाई संघ ने इस ऐतिहासिक कदम का स्वागत किया।दिलीप अग्रवाल,उमाशंकर राम ,अनुज सेठ ,बिरेंद्र यादव,किशोर कुमार,सच्चिदानंद सिंह सरीखे बिजनेस मेन ने कहा कि निहायत जरूरी कार्य को अंजाम दिया है प्रमुख जमुआ ने।
इस बाबत प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा समस्याओं के समाधान में दिखावे की नहीं जुनून की जरूरत।कहा बड़े बड़े जन प्रतिनिधि जहां समस्याओं को देखकर फोटो खिंचवा भर लेते हैं। वही हमलोग कार्य को करके फोटो खिंचवाते हैं। कहा कि सामाजिक समरसता को कायम रखते हुए विकास कर रहे हैं।बुद्धिजीवियों की फौज है हमारे पास।कहा कि हमारे पास सर्व समाज के सम्मानित और गुणी लोग हैं।
सफाई अभियान में सड़ांध बु को लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।तभी तो मास्क तत्काल बंटवाना पड़ा।
श्री यादव ने कहा कि पूरे प्रखंड में कहीं भी समस्या हो उसका भरसक निदान किया जाएगा।कहा कि बिना भेदभाव के हम सब सभी की समस्याओं का निदान करने की कोशिश करेंगे,कहा कि इसके पूर्व गांधी मैदान जमुआ की सफाई की गई।सामाजिक कार्यकर्ता राजू यादव एवं कांग्रेस के सुभाष यादव ने कहा जमुआ में कही जल जमाव न हो और न कचरे का ढेर हो इसका हम सभी खास ख्याल रखे। कहा कि झूठे दरबार लगाने से कुछ नहीं होता बल्कि गांवों में गरीबों की चौपाल में बैठकर समस्याओं का हल होता है।व्यवसाई संघ के डॉ दिलीप अग्रवाल ने कहा अच्छे कार्यों की सराहना होनी चाहिए चाहे कोई भी करें। कहा प्रमुख जमुआ जनहित में अन्य प्रतिनिधियों से काफी बढ़कर कार्य कर रही है। काबिले तारीफ हैं।कांग्रेस नेता सच्चिदानंद राय ने कहा स्वच्छता विभाग द्वारा अबतक बनाए गए सोखते गड्ढे कागज पर हैं लेकिन प्रमुख साहब के कार्य धरातल पर दिखते हैं।
आशीष भदानी जमुआ
No Previous Comments found.