झारखंड जेपीएससी परीक्षा 2023 के अब तक प्राप्त सूचना के आलोक में बड़कागांव प्रखंड से 7 अभ्यर्थी सफल

बड़कागांव : झारखंड जेपीएससी परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित की गई । घोषित रिजल्ट में 342 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब तक प्राप्त समाचार के अनुसार बड़कागांव प्रखंड के 7 उम्मीदवार का सफल होने की सूचना मिली है जिसमें सातवां रैंक ग्राम गंगा दोहर के रोबिन कुमार पिता संतोष कुमार महतो ने डीएसपी पद पर टॉप 10 में जगह बनाई है। ग्राम सांढ निवासी परमेश्वर महतो की पुत्री सावित्री कुमारी उर्फ गुड़िया, बीडीओ,ग्राम कांडतरी गांव निवासी चक्रधर महतो का पुत्र विपिन कुमार भास्कर उर्फ गौतम कुमार डीएसपी, ग्राम बादम निवासी कन्हैया महतो की सुपुत्री प्रियंका कुमारी बीडीओ, बड़कागांव अंबेडकर मुहल्ला निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव राम का पुत्र मनीष कुमार डीएसपी, ग्राम अंबाजीत तापेश्वर सिंह के पुत्र नीतीश कुमार डीएसपी एवं ग्राम उरुब निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र अनिमेष कुमार बीडीओ के पद पर चयनित हुए हैं। सभी चयनित उम्मीदवारों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
रिपोर्टर : सुनील कुमार ठाकुर
No Previous Comments found.