कर्मा नदी पर बन रहे पुल निर्माण में अनियमितता के सम्बन्ध में बसपा नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गिरिडीह - बसपा नेता मुकेश कुमार वर्मा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है बिरनी प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत चोंगाखार कर्मा नदी पर बन रहे पुल निर्माण में संवेदक के द्वारा प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है, पुल निर्माण में कर्मा नदी का बालू ही उपयोग में लाया जा रहा है जिसमें मिट्टी की मात्रा अधिक है, इसी बालू से ढलाई की जा रही है। संवेदक के द्वारा बोल्डर घटिया किस्म का लगाया जा रहा है। करोड़ों की लागत से बन रहे पुल निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है ये पुल धार्मिक स्थल झारखण्ड धाम को जोडती है। इस मामले को विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता भोला राम निरिक्षण कर के लीपापोती करने में लगे हैं। इस बाबत उपायुक्त महोदय गिरिडीह एवं मुख्य सचिव महोदया को 10/06/2025 पत्रांक 520/2025 को रजिस्ट्री डाक के द्वारा पत्र भेजा लेकिन आज तक कोई कारवाई नहीं हुई। अतः माननीय से निवेदन है इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक पर उचित कारवाई की जाय साथ ही दोषी पाए जाने पर कार्य पालक अभियंता पर उचित कारवाई की जाय।

रिपोर्टर - आशीष भदानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.