ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल सांख में हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

गिरिडीह - प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गावां प्रखंड अंतर्गत ग्राम सांख में संचालित ब्राइट फ़्यूचर पब्लिक स्कूलमें 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी और शानदार झाँकी से हुई। झाँकी के दौरान जगह-जगह रुककर बच्चों ने शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस झाँकी में बच्चों ने महान क्रांतिकारियों एवं देशभक्तों का रूप धारण कर लोगों को उनके बलिदान की याद दिलाई।

बच्चों ने कला और शिल्प के माध्यम से ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल विमान, LVM3 M4 रॉकेट, लाल किला आदि का सुंदर प्रदर्शन किया।
विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। ग्राम पंचायत सांख के पूर्व मुखिया श्री प्रवीण कुमार साव जी द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान मुखिया श्रीमती प्रियंका देवी, वार्ड सदस्यगण, ग्रामवासी, विद्यालय के निदेशक श्री कुलदीप साव, सहायक निदेशक, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
मुखिया श्रीमती प्रियंका देवी ने अपने संबोधन में नारी शिक्षा को बढ़ावा देने, कन्या भ्रूण हत्या के विरोध तथा सामाजिक जागरूकता पर विशेष बल दिया। पूर्व मुखिया श्री प्रवीण कुमार साव ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताया और अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का प्रमाणपत्र बच्चों को सौंपा गया। अंत में विद्यालय के निदेशक श्री कुलदीप साव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बच्चों को उत्तम शिक्षा प्रदान करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर - सचिन सिंह  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.