राजकुमार यादव के अंगरक्षक के स्थानांतरण पर सम्मान सह विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

गिरिडीह - 10 सितम्बर 2025 को धनवार के पूर्व विधायक कॉमरेड राजकुमार यादव जी के अंगरक्षक श्री जयप्रकाश यादव जी का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व विधायक कॉ. राजकुमार यादव जी के आवास पर बिसनीटीकर में माले नेता नागेश्वर यादव जी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया l भाकपा माले कार्यकर्त्तायों नें पुष्पमाला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया ! कार्यकर्त्तायों नें कहा कि जयप्रकाश यादव जी एक नेक दिल ईमानदार और सच्चे सिपाही थे जिन्होंने हर परिस्थिति में 14 सालों तक मजबूती से चट्टान के जैसा खड़ा रहे , उनका कार्यकाल काफ़ी सराहनीय रहा, माता रानी हमेशा उनको स्वस्थ रखे मस्त रखे लंबी उम्र दे ! आपको बताते चलें कि जयप्रकाश यादव पिछले दस वर्षों से राजकुमार यादव जी के अंगरक्षक के रूप में कार्यरत थे जिनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा! मौक़े पर प्रखंड प्रमुख श्री मति ललिता देवी,पूर्व जीप सदस्य कॉ.बैजनाथ यादव, जीप सदस्य पवन कुमार चौधरी, प्रखंड सचिव सकलदेव यादव,माले नेता जयनारायण यादव, इंनोस जिला सचिव अशोक मिस्त्री,उप प्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव,पसंस अकलेश यादव, अशोक यादव, आनंदी यादव,मुखिया संघ अध्यक्ष गाँवा कन्हाय कुमार राम, रंजीत राम, संजय दास,सुधीर भुइयां अमित कुमार, संजय यादव समेत सैकड़ो साथी उपस्थित थे l

रिपोर्टर - सचिन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.