कुंए से मिली विवाहिता की लाश, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

गिरिडीह - मामला गावां थाना क्षेत्र के निमाडीह पंचायत के बेलाख़ुट्टा गांव का है जहां बुधवार की सुबह कुएं से पप्पू यादव की 25 वर्षीय पत्नी निशा देवी का शव बरामद हुआ। घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ लग गई व सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने कुएं से शव निकाल कर गावां थाना ले आई और पोस्टमार्टम कराने के लिए गिरीडीह भेजने की तैयारी में जुट गई है। मृतका के मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक निशा देवी और उसकी सास अष्टमादेवी के बीच खाना बनाने को ले मामूली झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उक्त महिला ने कुएं में डूब कर अपनी जान दे दी। वहीं महिला के मायके वालों ने बताया कि 2023 में तीन लाख नगद और एक अपाची बाइक समेत अन्य जेवर व जरूरत के समान देकर शादी किए थे। 2024 से सोने की चैन के लिए पति पप्पू यादव और सास अष्टमादेवी लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।आरोप लगाया कि परिवार के सभी लोग मारपीट कर हत्या कर दिया और कुएं में डाल दिया है। मृत महिला को एक तेरह माह का पुत्र भी है। फिलहाल मामले को ले मृतका के मायके वालों के द्वारा दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगा कर थाना में आवेदन दिया जा रहा है! आपको बताते चलें कि दाहेज प्रताड़ना का ये कोई पहला मामला नहीं होगा लेकिन सोचने वाली बात ये है कि समाज किस दिशा में जा रहा है,जिस बेटी को पालने में एक माता पिता कोई कमी नहीं छोड़ना है वही बेटी जब किसी के घर बहु बनाकर जाती है तो उसके साथ अत्याचार किया जाता है और उसे जान मार दिया जाता है मरने के लिए विवश किया जाता है ये किस हद्द तक उचित है! फ़िलहाल मामले की जाँच करने में पुलिस प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रही है !
रिपोर्टर - सचिन सिंह
No Previous Comments found.