जगमग हुआ खरगडीहा का पोखरिया टोला

गिरिडीह - जमुआ झामुमो नेता चीना खान ने कहा सामाजिक उत्तरदायित्व एक नैतिक सिद्धांत है जिसके अनुसार में अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति उत्तरदायी होते हैं और में अपने कार्यों से पूरे समाज को लाभ पहुचाने का कोशिश करते रहते हैं इन्हीं विचारों से सन्दर्भ मैंने जमुआ प्रखण्ड के ग्राम खरगडीहा में माननीय मंत्री श्री सुदीव्य कुमार सोनु जी के सहयोग से ट्रांसफार्मर लगा के गांव रोशन करने का काम किया एवं प्रखंड में अन्य स्थानों पर भी मेरे प्रयास से ट्रांन्सफ़र्म लगाया गया है  आपको बताते चले कई सप्ताह से खरगडीहा का पोखरिया टोला  ट्रांसफार्मर के जल जाने बिजली आपूर्ति बाधित थी ट्रांसफार्मर उद्घाटन के दौरान कई ग्रामीण उपस्थित रहे जिनमें झामुमो नेता चीना खान, जुल्फिकार अली,राहुल साव आदि   

रिपोर्टर - आशीष भदानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.