“नई लाइट लगाने से पहले पुरानी दुरुस्त करें विधायक जी, जनता चाहती है काम – कांग्रेस नेता अनिल चौधरी”

गिरिडीह : जमुआ विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों स्ट्रीट लाइट लगाने की चर्चा तेज़ है। विधायक समर्थक नई स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुशंसा को बड़ी उपलब्धि बताकर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन इस पर कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने सख़्त सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को असली सुविधा तभी मिलेगी जब पहले से लगी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की जाएगी।
अनिल चौधरी ने कहा –
"आज मंडरो चौक, कोडंबरी चौक, जमुआ चौक, सियाटाड चौक और रेम्बा चौक जैसे प्रमुख बाजारों में दर्जनों स्ट्रीट लाइटें महीनों से खराब पड़ी हैं। अंधेरे में व्यापारियों, छात्रों और आम राहगीरों को परेशानी होती है। नई लाइटें लगाने का प्रचार करना आसान है, लेकिन खराब लाइटों की मरम्मत कराना ही असली काम है।"
उन्होंने तंज कसते हुए कहा –
"विधायक जी केवल दिखावे के लिए नई स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कर रहे हैं। जबकि अगर पहले से लगी लाइटें दुरुस्त कर दी जाएँ तो सरकारी खर्च भी बचेगा और चौक-चौराहों की रौनक भी लौट आएगी। जनता को सिर्फ़ घोषणाओं से नहीं, बल्कि जमीनी काम से राहत चाहिए।"
कांग्रेस नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस हमेशा जनता की बुनियादी सुविधाओं की आवाज़ उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी।
"जनता अब जान चुकी है कि चमक-दमक वाले वादों से उसका भला नहीं होने वाला। जनता को सुरक्षा, सुविधा और रोशनी चाहिए, और यह तभी संभव है जब खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें तुरंत दुरुस्त की जाएँ।"
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.