गांधीजी पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

जमुआ : महात्मा गांधी के प्रति बच्चों में उत्साह और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को वैसीक स्कूल खरगडीहा तथा जनार्दन सिंह हाई स्कूल के छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “महात्मा गांधी का जीवन और विचार” रखा गया था।
कुल 50 प्रश्नों पर आधारित इस क्विज में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इसमें प्रथम स्थान जनार्दन सिंह हाई स्कूल की छात्रा नेहा कुमारी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बेसिक स्कूल खरगडीहा के छात्र राहुल कुमार को मिला, जबकि तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने हासिल किया। विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक एवं “खरगडीहा में गांधीजी आगमन” कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष युवा नेता अनिल चौधरी ने कहा कि “आज की पीढ़ी के लिए गांधीजी के विचार और आदर्श सबसे बड़ी सीख हैं। सत्य, अहिंसा और नैतिकता ही समाज को सही दिशा दे सकते हैं। बच्चों का यह उत्साह देखकर विश्वास होता है कि गांधीजी की प्रेरणा आने वाली पीढ़ियों तक जीवित रहेगी।”
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गांधीजी के विचारों से जोड़ना और उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करना था। विद्यालय परिवार ने बच्चों की सक्रियता की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह जागरूक और प्रेरणादायी बने रहने का आह्वान किया।
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.