धनवार पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर बाइक चोर

गिरिडीह : पुलिस इन दिनों एक पर एक कार्यवाही करते देखी जा रही है lकभी चोरी की घटना का उदभेदन तो कभी नक्सली कार्यवाई lआपको बता दें बीते दिनों गिरिडीह जिला के धनवार थाना पुलिस के द्वारा इरगा नदी पुल पर सुरक्षा के दृश्टिकोण से वाहनों की गहन जाँच अभियान चलाया गया,इसी क्रम में गिरिडीह एस पी कार्यालय से सुचना मिली एक ब्लू रंग की अपाचे बाइक को जाँच करना है lइसी बीच इरगा नदी पुल पर पुलिस को देखते ही अपाचे बाइक चालक भागने का प्रयास किया जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया और बाइक वा चालक से सम्बंधित कागजात दिखाने को कहा गया जिसपर बाइक चालक के द्वारा कागजात नहीं दिखाया गया l

इस पर धनवार पुलिस ने बाइक समेत चालक को गिरफ्तार कर पूछ ताछ शुरू की जिसके क्रम में परत दर परत बाते खुलने लगी l
कुल मिलाकर पता चला की पडोसी राज्य बिहार के बाइक चोरों का एक गिरोह गिरिडीह के धनवार में काफी दिनों से सक्रिय है, पुलिस द्वारा सख़्ती बारतने पर दो अन्य अपराधियों का पता चला और इनके पर से से चोरी की छ: मोटरसाइकिल सभी में जली नंबर प्लेट लगा हुआ है और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया l
गौरतलब है की सभी अपराधी धनवार थाना क्षेत्र के रहने वाले है जिसमे :-
1) मनउवर अंसारी उम्र 23 वर्ष पिता इसराईल अंसारी, निवासी हरखी थाना धनवार,

2) अब्दुल सत्तार अंसारी उम्र 26 वर्ष, पिता अब्दुल क्यूम अंसारी, निवासी लकठाही,

3) मो. आजाद अंसारी, पिता मो. अनवर अंसारी, निवासी लकठाही, सभी थाना धनवार, जिला गिरिडीह के रहने वाले है l
वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से 
1) Apache 160 RTR Reg. No.- JH02J7878, Chesis No- MD634BE88N2L05035 Engine No-JE8LM2805170,

2) Apache 160 R, Chesis No- MD634AE82M2K18854
Engine No - AE8KMB17512,

3) Yamaha Faizer
Chesis No- ME145501292027869
Engine No- Red paint किया हुआ,

4) Hero Spender Pro Chesis No- HA10ERF/HE20108
Engine No- 06E16F35579,

5) Hero Spender Chesis No- HA11E8/HE69791
Engine No- MBLHAW220PHEE0215,

6) Hero Passion Pro 
Chesis No- MBLHA10BSGHF47738,

7) Realme Mobile - 01,

8) Oppo mobile - 01 
बरामद किया गया l
गिरफ्तार तीनो अपराधियों को पूछ ताछ के उपरान्त अपराध की कांड को थाना में दर्ज कर गिरिडीह स्थित केन्द्रीय कारा भेज दिया गया है l
दूसरी ओर इस पुरे अभियान में तीन थानो के साथ एक ओ पी थाना के प्रभारी समेत कुल कुल चार थाना प्रभारी व सशस्त्र पुलिस बल के जवान लगाए गए थे, जिनके प्रयास से गिरोह का पता चला और अपराधियों की गिरफ्तारी की गई l

रिपोर्टर : अमित कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.