महाअष्टमी के अवसर पर योद्धा अकादमी ने दिया सेवा दान

गिरिडीह : गिरिडीह में आज 30 सितम्बर महाअष्टमी के पावन अवसर पर योद्धा अकादमी के प्रशिक्षुओं एवं प्रबंधन द्वारा गिरिडीह शहर के बारगंडा स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर  सार्वजनिक कालीमंडा में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य के अंतर्गत मंदिर प्रांगण की सफाई, श्रद्धालुओं के पूजन में उचित व्यवस्था रख रखाव एवं में सहयोग जैसी गतिविधियाँ सम्पन्न की गईं। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक अभिषेक मिश्रा ने कहा कि – "नवरात्रि केवल पूजा-पाठ का पर्व ही नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का संदेश देने का भी समय है। योद्धा अकादमी सदैव ‘संकल्प, समर्पण और अनुशासन’ की विचारधारा का अनुसरण करते हुए समाजहित में कार्य करती है।" मंदिर समिति ने योद्धा अकादमी के इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा हुई बल्कि युवाओं में सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई। कार्यक्रम के सफल संचालन में अकादमी के प्रशिक्षकों एवं सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका रही l

रिपोर्टर :अमित कुमार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.