बिजली चोरी पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

गिरिडीह : बिजली चोरी में विशेष अभियान के तहत जमुआ विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर प्रखंड क्षेत्र के 11 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया है। सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार के आवेदन पर यह मामला जमुआ थाना में बुधवार देर रात दर्ज किया गया। विद्युत चोरी के आरोपितों में बाटी निवासी मो. कलीम, पाराखारो निवासी रामचंद्र साव, प्रयाग रविदास, दिनेश वर्मा, वंशीडीह निवासी नकुल प्रसाद वर्मा, गांगो राय, दर्शन ठाकुर, तिलक साव, हारोडीह निवासी जिब्राइल अहमद चितरडीह निवासी बिरेंद्र कुमार और लक्ष्मण साव शामिल हैं। सभी आरोपितों पर बिजली चोरी के तहत आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। सरफराज आलम, रोहित कुमार वर्मा, अकबर अंसारी सहित अन्य विद्युत कर्मचारी शामिल थे। कार्रवाई से बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.