जागृति मंच के द्वारा टूर्नामेंट का आगाज

जमुआ : जागृति मंच के द्वारा टूर्नामेंट का आगाज,बीते दिन बेरहाबाद पंचायत में नवयुवक जागृति मंच के द्वारा आयोजित दीवा, रात्रि टूर्नामेंट के शामिल हुआ था । जिसमें प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव साथ में बेरहाबाद की मुखिया श्रीमति सोनी देवी जी , मुखिया प्रतिनिधि एवं झारखंड यूथ फॉर्स के अध्यक्ष गौतम सागर राणा,मुखिया प्रतिनिधि केंदुआ एवं झारखंड यूथ फॉर्स के सचिव रंजीत कुमार एवं अन्य समाजसेवी , पत्रकारगण, खिलाड़ी,दर्शक मौजूद थे।
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.