अवैध ढिबरा उत्खनन के खिलाफ गिरिडीह प्रशासन सख्त
गिरिडीह - अवैध ढिबरा का उत्खनन गांवॉ वन क्षेत्र में धडल्ले से किया जा रहा था जिसके खिलाफ गिरिडीह प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हरलाघाटी जमादार,बेलाखुटा के जंगल में खनन के खिलाफ एक सफल छापेमारी की गई जिसमें लगभग सौ टन माइका जप्त किया गया जिसे जप्त कर वन कार्यालय गांवा लाया गया जिसमें मुख्य रूप से डीएफओ मनीषकुमार, गांवॉ सीओ अविनाश रंजन,वन पाल राजेंद्र प्रसाद के साथ वन विभाग की पूरी टीम मौजूद थे। इस अवैध माइका खनन में संलिप्त वन में अवैध ढिबरा का खनन करने वाले माफिया पर वन अधिनियम के तहत वनवाद दर्ज की जा रही है।गांवा में किसी भी तरह का खनन करने वालों पर कठोर कानूनी करवाई की जाएगी! सबसे बड़ी बात ये है कि इस अवैध धंधे से जहां सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं इस धंधे में बाल मज़दूरों के साथ महिला मज़दूरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जब बच्चे मजदूरी करेंगे तो पढ़ेंगे कब इसलिए वन विभाग के साथ गिरिडीह प्रशासन मजबूती से इन माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरत रहे हैं ! वन पाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि किसी भी हाल में इन अवैध ढिबरा माफियाओं को बक्सा नहीं जाएगा!
रिपोर्टर - सचिन सिंह

No Previous Comments found.