टीबी रोग मुक्त भारत बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण मे जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी हुए शामिल
गिरिडीह : झारखण्ड के गिरिडीह मे जिला स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम) द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान से संबंधित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रथम बैच का प्रशिक्षण का आयोजन सदर अस्पताल सभागार में आज 08 दिसम्बर को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य सामुदायिक स्तर पर टीबी उन्मूलन के प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) को विशेष रुप से प्रशिक्षित कर और अधिक सशक्त बनाना है जो पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा की अग्रिम पंक्ति में कार्यरत हैं तथा टीबी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में संदिग्ध टीबी मामलों की पहचान के लिए उन्नत नवीन तकनिकों और स्क्रीनिंग प्रोटोकॉल की जानकारी देना है। टीबी रोगियों के लिए उपचार एवं नए दवाओं की एवं उनका प्रॉपर सुपरविजन एवं मॉनिटरिंग की जानकारी देना शामिल रहा । इस प्रशिक्षण के दौरान टीबी मामलो से संबंधित डेटा की रिकॉर्डिंग एवं रिपोर्टिंग में उन्नत तकनिक के साथ और भी बेहतर बनाने की जानकारी दी गई। टीबी रोग के बारे में ग्रामीण जनता के बीच के जानकारी के अभाव में उत्पन्न गलतफहमियों को दूर करने और फुल कोर्स टीबी उपचार के महत्व पर सामुदायिक जागरुकता सत्र आयोजित करने की क्षमता विकसित करने की जानकारी दी गई।
इस मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, गिरिडीह डा. रेखा कुमारी ने कहा कि टीबी उन्मूलन में CHO की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, ये सीधे ग्रामीण जनसमुदाय के सम्पर्क में होते है और जल्दी टीबी संबंधित मामलों की पहचान कर सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रशिक्षक के तौर पर जिला यक्ष्मा केन्द्र, गिरिडीह के सिनियर डीपीएस संजीव कुमार एवं डीपीपीएमसी सह प्रभारी डीपीसी वीरेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा टीबी के नए दिशा निर्देशों, पोषण संबंधित सहायता एवं योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी जा गई। प्रशिक्षण प्राप्त CHO अपने संबंधित क्षेत्र के जनसमुदाय पर इस ज्ञान का उपयोग, समुदाय के बीच टीबी उन्मूलन के उन्नत प्रयासों में तेजी लाए। इस मौके पर जिले के सभी प्रखण्डों से आए CHO शामिल हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला यक्ष्मा केन्द्र, गिरिडीह के कर्मियों के साथ लिपिक बिजय कुमार, एसटीएलएस धर्मेन्द्र कुमार, एसटीएस, गौतम कुमार, एलटी रमाकान्त, एलटी पंकज कुमार, लेखापाल रवि कान्त सिन्हा, कम्प्यूटर ऑपरेटर गिरिस मंडल, मोहन प्रसाद यादव, मनोज राम, मो. कोनैन अंसारी, साजन ठाकुर, सुन्दवा हाड़ीन आदी की अहम भूमिका रहीl
रिपोर्टर : अमित कुमार

No Previous Comments found.