जमुआ निवासी दो साइबर ठगों को पुलिस ने ठगी करते रंगे हांथो किया गिरफ्तार

गिरिडीह - बीते 17 दिसम्बर बुधवार को पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ताराटाड़ जाने वाली मुख्य सड़क स्थित उसरी नदी पुल के पास झाड़ी में कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है। उपरोक्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये फोनपे, ऑनलाइन पेमेंट एप्प गुगल पे पर रेन्डम मोबाइल नम्बर डाल कर UPI लिंक एकांउट मिलने पर उस मोबाइल नं. पर कॉल करके अपने झासे में लेकर ठगी का काम करते है एवं Lotus Ne नाम के ऑनलाईन गेमिंग एप्प के माध्यम से साइबर ठगी के रकम को अपने खाते में विड्रॉ किया करते है। इस संदर्भ में गिरिडीह साइबर थाना में कांड सं. 41/2025 दिनांक 17.12.2025 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में
रोहित कुमार शर्मा उम्र 19 वर्ष,पिता किशोरी ठाकुर, ग्राम प्रतापपुर,थाना जमुआ,जिला गिरिडीह,रंजीत कुमार यादव उम्र 26 वर्ष पिता हरिहर यादव ग्राम प्रतापपुर,थाना जमुआ,जिला गिरिडीह,दोनों अपराधकार्मियों को गिरफ्तार करने के साथ गिरिडीह साइबर थाना के द्वारा अपराधियों के पास से मोबाइल फोन,सिम कार्ड,के अलावा एक टीवीएस कंपनी की ब्लु रंग की अपाची मोटर साइकिल बरामद की गई है l वहीं इस छापामारी अभियान दल में आबिद खान पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राईम गिरिडीह,पुलिस निरिक्षक रामेश्वर भगत, साइबर थाना प्रभारी,गिरिडीह,पुलिस निरिक्षक चन्द्रनाथ उरॉव,पुलिस निरिक्षक दिनेश कुमार,स.अ.नि. गजेंद्र कुमार,हवलदार तेजनारायण प्रसाद,आरक्षी 48 धनश्याम पिगुआ,आरक्षी 798 हकिमुद्वीन अंसारी,
शामिल रहे l


रिपोर्टर : अमित कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.