सोने की चमक के चलते दुनिया में मशहूर हैं , यह होटल

ऐसे तो आपने बहुत मशहूर होटलों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की , दुनिया में ऐसा होटल जो , सोने से बना हैं . अगर नही तो, हम आपको बताते हैं की , वियतनाम की राजधानी हनोई में एक ऐसा होटल हैं, जो अपनी अनोखी सोने की चमक के चलते दुनिया में मशहूर हैं . बता दे की , डोल्से हनोई गोल्डन लेक नामक एक होटल हैं. जिसमे हर चीज़ सोने से बनाई गई हैं, जो आपको राजा-महाराजा वाली फील देता हैं. बता दे की , इस होटल के वाशरूम मिरर, वाशरूम टैप, आदि हर चीज सोने की बनी हुई हैं .
होटल की विशेषताएं:
डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल की खास बात यह हैं कि, इसके दरवाजे, खिड़कियां, फर्नीचर, नल, और टॉयलेट समेत सारे चीज़े सोने से बने हुए हैं. यहां तक कि खाने के बर्तन भी सोने के बने हुए हैं . इस होटल में रेस्टोरेंट, फिटनेस सेंटर, बार, लॉन्ज और बिजनेस सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही यहां 24 घंटे करेंसी चेंज की सुविधा और रूम सर्विस की सुविधा भी मिलती हैं.
होटल के कमरे:
इस होटल में 25 मंजिल हैं , और यह एक फाइव स्टार होटल हैं. जिसमे कुल 400 कमरे हैं . डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल के कमरे की शुरुआती बुकिंग 2000 रुपये से होती हैं. और डबल बेड का एक रात का रुकने का किराया 75,000 रुपये तक हैं. इस होटल में कुल 6 तरह के कमरे मौजूद हैं. वहीं किसी प्रेसिडेंशियल सुइट में एक रात रुकने का किराया 4.85 लाख रुपये हैं.
होटल की बाहरी दीवारें:
डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल के अंदर ही नहीं बल्कि बाहरी दीवारों पर भी 54,000 वर्ग फीट में गोल्ड प्लेटेड टाइल्स लगाई गई हैं .और यहां के कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी रेड और गोल्डन रखा गया है.
हनोई शहर:
वियतनाम का हनोई साउथ ईस्ट एशियन देशों में सबसे बड़ा शहर हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता बेहद शानदार हैं.इस शहर में कई मंदिर मौजूद हैं, वहीं (Hoan Kiem Lake) होआन किएम झील मंदिर को देखने के लिए काफी लोग आते हैं.यात्री इस शहर को काफी पसंद करते हैं.डोल्से हनोई गोल्डन लेक होटल यहां के पर्यटन को और भी आकर्षक बनाता हैं .इस होटल में रहने का अनुभव आपको कभी नहीं भूलने देगा
No Previous Comments found.