पूरे जिले में भंडारे की रही धूम, लाखों की संख्या में भक्तों और भूखों ने किया प्रसाद ग्रहण

गोंडा :   आज तीसरे बड़े मंगलवार पर हनुमान जी की कृपा से मंगल ही मंगल रहा। पूरे जनपद में हजारों की संख्या में भंडारे का पंडाल लगाकर लाखों की संख्या में भक्तों व भूखे लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया। जिसमें अधिकांशतः रेलयात्री, बस यात्री, मजदूर, मिस्त्री वर्ग, आदि कामगार वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजकों को दिल से आशीर्वाद भी दिया। भंडारा तीन चरणों में चलाया गया। जिसमें प्रातः 9:00 बजे से, दोपहर 12:00 से, सायं 4:00 बजे से क्रमवार भंडारा निरंतर चलता ही रहा। चौक स्थित स्वर्ण गंगा ज्वैलर्स, दैनिक जागरण कार्यालय, हिंदी दैनिक बदलता स्वरूप कार्यालय, अग्रवाल मोटर्स बहराइच रोड, रेलवे विद्युत कार्यालय, रेलवे सेफ्टी कैंप की ओर से सहित शहर में सैकड़ो स्टार लगाकर लगाए गए। वही रेलवे रनिंग रूम के सामने रानी बाजार में गंगा जमुनी तहजीब के तर्ज पर भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। क्योंकि इस भंडारे में दोनों समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर श्रमदान व धनदान देकर भक्तों को पूरी निष्ठा से प्रसाद ग्रहण कराते हुए दिखाई दिए। प्रसाद में जहां एक तरफ छोले, चावल, बूंदी एवं शीतल जल की व्यवस्था की गई थी वहीं चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए फल के रूप में तरबूज का भी भारी मात्रा में वितरण कराया गया। जहां पर एक समुदाय की तरफ से पवन जायसवाल, राजेश जायसवाल, कल्प राम त्रिपाठी,शेषनारायण, बच्चा जायसवाल रमेश गुप्ता छोटू, मनीष रंजन श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल पत्रकार, पवन गुप्ता, विक्की गुप्ता, राहुल गुप्ता, विराज, संदीप वर्मा, दीपक, शांति प्रकाश, शिवा गुप्ता, सुनील गुप्ता, विंध्याचल भौरी वाले, हिमांशु अग्रवाल, धनलाल गुप्ता, महाजन जायसवाल, अर्जुन, विष्णु गुप्ता, महाजन जायसवाल, सुशील ओझा, मोहित, रंजीत, नंदू गुप्ता, लालजी आदि रहे वहीं दूसरी तरफ से मोहम्मद इस्लाम, शराफत, जावेद, रेहान, राजू, आदिल, साजिद , मन्नू, शाहिल आदि का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.