गोंडा के मुख्य परिसर में 'स्वच्छता ही सेवा, विषय पर निबंध प्रतियोगिता

गोंडा : श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के मुख्य परिसर में 'स्वच्छता ही सेवा, विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं वैसी ही सोच हमें अपने देश के बारे में रखनी चाहिए इसलिए छात्र छात्राओ को स्वच्छता के प्रति सजग करने हेतु डॉक्टर चमन कौर सहायक प्रो बीएड विभाग ने छात्र-छात्राओं को' स्वच्छता शपथ, दिलाई। महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी, इसलिए हम सब का कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके  भारत मां की सेवा करें ।पहले स्वयं अपने परिवार, मोहल्ले और गांव एवं कार्य स्थल से शुरू करें ।स्वयं भी साफ सफाई करें और अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया यह एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा ।संपूर्ण कार्यक्रम को प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। आयोजित कार्यक्रम में श्री कुश सिंह परियोजना विश्लेषक स्वच्छ भारत मिशन ,संदीप तिवारी आई,टी,सी एक्सपर्ट, आकाश कुमार लिपिक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.