फागुन उत्सव पर निकली सतरंगी निशान शोभायात्रा

गोन्डा : फागुन सुदी एकादशी पर्व पर मनभावन सतरंगी फागुन मेला में सोमवार को रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निशान शोभा यात्रा निकाली गई जो अग्रसेन चौराहा ,साहब गंज ,नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी से वापस होते हुए श्याम मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पित किया ,और श्याम प्रेमी मंदिर प्रांगण में बाबा श्याम के भजनों पर खूब झूमे। भक्तों ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर प्रसाद बांटें। इस बार निशान यात्रा में मुकेश जी चंग पार्टी बिसाऊ एवं मुकेश जी राजपुरोहित कुचामन राजस्थान द्वारा ढप की थाप पर चंग धमाल अबीर गुलाल के साथ होली खेली। निशान यात्रा में श्याम प्रेमी सर पर पगड़ी बांधे निशान लेकर कतार में चल कर बाबा श्याम पर भजनों पर झूमते नजर आ रहे थे। निशान यात्रा में भक्तों ने बाबा खाटू श्याम का दर्शन कर आरती किया और प्रसाद ग्रहण किया। जगह-जगह बाबा खाटू श्याम जी का फूलों से स्वागत किया। निशान निकलने से पूर्व श्री राम जानकी मंदिर में विधि विधान से निशान की पूजन पाठ कराया गया । निशान यात्रा में श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार के अलावा कई श्याम प्रेमी द्वारा जलपान,समोसा ,फल ,जूस का वितरण किया गया। निशान यात्रा में जनपद के कई जगहो से निशान यात्रा में शामिल हुए।इसके अलावा जनपद के इटियाथोक बाजार, रगड़ गंज बाजार में भी निशान शोभा यात्रा निकाली गई।निशान यात्रा में श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका,अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, सुशील पचेरिया, गोविंद जालूका,अजय अग्रवाल,चंदन आर्य,नितेश मित्तल,आशीष भाव सिंहका,राम मनोहर अग्रवाल,पुनीत बंसल,विशाल बंसल, महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल,नीतू गर्ग, प्रीति अग्रवाल,नीलम जैन,प्रेम लता सिंघल,सीमा अग्रवाल,गुंजन शाह, ज्योति मित्तल,छवि अग्रवाल,विभा अग्रवाल,अंशू पचेरिया,प्रिया भावसिंहका,रोली पचेरिया,भावना सोमानी सहित हजारो श्याम प्रेमी मौजूद रहें।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.