गोण्डा शहर के समस्त व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनसे सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे की गई वार्ता

गोंडा :  आज दिनांक 20.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत द्वारा गोण्डा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एवं सराफा व्यापारियों के साथ थाना कोतवाली नगर के सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारिक समुदाय की सुरक्षा, सुविधा और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक का उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा करना, सड़क पर अतिक्रमण हटाना, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाना और जनपद में शांतिपूर्ण व्यापारिक माहौल सुनिश्चित करना था। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित सम्मानित व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनका कुशलक्षेम लिया गया व समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई और उनकी सुरक्षा से संबंधित समस्त पहलुओं की समीक्षा कर निराकरण करने एवं सम्पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने हेतु व्यापारी बन्धुओं को आश्वस्त किया गया । साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चैकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश के परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया। यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने हेतु निर्देशित किया गया। चौक क्षेत्र में ई-रिक्शा के वन वे संचालन पर भी सहमति बनी जिसको आगामी दिनों में लागू किया जाएगा । गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा कहा गया कि गोण्डा पुलिस व्यापार मण्डल के साथ मिलकर अतिक्रमण और जाम की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। व्यापारियों की सुरक्षा और सुविधा हमारी प्राथमिकता है, और हम एक सुगम और सुरक्षित व्यापारिक माहौल सुनिश्चित करेंगे। जिस पर गोण्डा सराफा व्यापारियों एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयों द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और कहा, यह गोष्ठी व्यापारियों की समस्याओं को हल करने और शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम पुलिस के साथ पूर्ण सहयोग करेंगे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात श्री उदित नारायन पालिवाल, प्रभारी निरीक्षक को0नगर, यातायात प्रभारी व व्यापारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.