मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किया विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण

गोण्डा - शनिवार को विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पी0ओ0 डूडा कार्यालय में मात्र एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिला, और शेष कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई अनुपस्थित पाये गये। गत निरीक्षण में दिये गये निर्देशों यथा-साफ-सफाई, नाम पट्टिका आदि का अनुपालन कुछ विभागों द्वारा किया गया है, परन्तु कुछ विभाग जैसे कि- लघु सिंचाई, पशुपालन, भूमि संरक्षण, सहकारिता, डूडा, अल्प संख्यक, युवा कल्याण विभाग एवं डी0आर0डी0ए0 आदि द्वारा नहीं किया गया। कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने नाम/पद नाम/पटल के नाम सहित नाम पट्टिका लगायें तथा कार्यालय एवं आप-पास की साफ -सफाई हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया, तथा इसका अनुश्रवण करने हेतु नाजिर विकास भवन को जिम्मेदारी दी गयी। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त, श्रम रोजगार/परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.