बार एसोसिएशन गोण्डा के पदाधिकारी कक्ष में बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी तथा बार एसोसिएशन गोण्डा के महामंत्री संजय कुमार सिंह के तत्वाधान में एक प्रेस वार्ता आहूत की गयी। जिसमें निम्नलिखित चार बिन्दुओं पर वार्ता की गयी

गोंडा : 
1. अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठा व फर्जी मुकदमा अपराध सं0-730/2021 अन्तर्गत धारा 147, 353, 504, 506, भा०द०वि० व 3(1) (द), (घ) एस०सी०/एस०टी० एक्ट थाना कोतवाली नगर, जनपद-गोण्डा राज्य बनाम रमेश चौबे उर्फ राजू आदि के अभियोग वापसी के सम्बन्ध में तत्समय के पदाधिकारियों द्वारा शासन / प्रशासन से मिलकर वापसी के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन दिया गया था, जिस पर बराबर समय-समय पर पदाधिकारियों द्वारा अपने स्तर से मुकदमा वापसी के लिये संघर्ष किया जाता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी तथा महामंत्री संजय कुमार सिंह द्वारा माह-फरवरी, 2025 से बराबर जिलास्तर से लेकर शासन स्तर तक पैरवी की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप उक्त मुकदमा अपराध सं0-730/2021 अन्तर्गत धारा 147, 353, 504, 506, भा०द०वि० व 3(1) (द), (ध) एस०सी०/एस०टी० एक्ट थाना कोतवाली नगर, जनपद-गोण्डा राज्य बनाम रमेश चौबे उर्फ राजू आदि के अभियोग शासन द्वारा वापस लेते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिससे अधिवक्ताओं को बहुत बड़ी सफलता मिली।

2. सी०ओ० क्षेत्राधिकारी करनैलगंज द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर फर्जी तरीके से दर्ज कराये गये एफ०आई०आर० के वापसी के सम्बन्ध में शासन / प्रशासन को मांगपत्र प्रेषित किया जावे।

3. बार एसोसिएशन गोण्डा के सम्मानित सदस्य जिनकी आयु सीमा 60 वर्ष से ऊपर है जिनके सदस्यता को अजीवन सदस्य के रूप में एक मुश्त सदस्यता शुल्क जमा करने का निर्णय कार्यकारिणी की बैठक दिनांकित-14.05.2025 को लिया गया।

4. भीषण गर्मी में हीट वेव एक बहुत बड़ी जनमानस की समस्या बनी हुयी है जिस पर बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी तथा महामंत्री संजय कुमार सिंह ने श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय, गोण्डा से मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में शुद्ध जल प्याऊ की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की बात कही। जिस पर सक्षम अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद् गोण्डा को अविलम्ब व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान सिविल बार एसोसिएशन गोण्डा के महामंत्री मनोज कुमार मिश्र बार एसोसिएशन गोण्डा के संयुक्तमंत्री रमेश कुमार चौबे, मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.