पांच दिवसयी संगीतमयी हरि कथा आज से, निकाली जाएगी शोभायात्रा

गोंडा : दिव्या ज्योति जागृती संस्थान के तत्वाधान में 15 से 19 मई तक राम लीला मैदान में पांच दिवसीय श्रीहरि कथा का आयोजन किया गया है। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की साध्वी शिष्याओं के माध्यम कथा का वाचन होगा। 15 मई को कथा स्थल से शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसका लक्ष्य सत्य सनातन धर्म जो जन-जन में व्याप्त कराना है दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी अर्जुनानंद ने बताया कि दिव्य ज्योति जागृती संस्थान पूरे देश में 350 शाखों के माध्यम से प्रचार कर रहा है । दिव्य ज्योति जागृती संस्थान केवल आध्यात्मिक या धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं विभिन्न प्रकार के सामाजिक गतिविधियां भी करता आया है। जैसे अभावग्रस्त बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना आदि। दिव्य गुरु आशुतोष महाराज केवल ईश्वर की बात नही करते है, शास्त्र अनुसार दिव्य नेत्र के माध्यम से उस परमात्मा का दर्शन भी करवाते है । विगत कई वर्षों से जिला गोंडा में आध्यात्मिक एवं सामाजिक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होती आई हैं। यहां हर महीने के दूसरे रविवार को सत्संग कार्यक्रम होता है , जिसमें ब्रह्म ज्ञानी भक्त एकत्रित होकर सत्संग का लाभ प्राप्त करते हैं। इसी श्रृंखला में दिव्य हरि कथा रखी गई जिसका एक ही उद्देश्य है समाज में आध्यात्मिक वातावरण एवं समरसता का वातावरण निर्मित हो सके। इस दौरान रंजीत बाबा कश्यप, पूजा महंत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.