विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
गोंडा - नगर पंचायत बेलसर कार्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पौधशाला बरसड़ा के संचालक कृष्ण चंद्र मिश्रा रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण चंद्र मिश्र ने कहा कि हर साल 5 जून को पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। यह दिन न सिर्फ प्रकृति के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी की याद दिलाता है, बल्कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जागरूक और प्रेरित भी करता है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि वर्ष 1990 से राष्ट्रीय पौधशाला बरसडा का कुशल संचालन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लोगों के लिए हर समय उपलब्ध रहते हैं। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हम सभी को प्रकृति की रक्षा, प्रदूषण को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की याद दिलाता है। यह दिन लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, कचरे को रीसाइकिल करने और प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र के द्वारा स्वागत किया गया तथा उपस्थित लोगों के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान रितेश सिंह, लंबरदार पासवान, संजय तिवारी, जय मां कामाख्या फिलिंग सेंटर के प्रोपराइटर मनीष सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - राजेश कुमार जायसवाल

No Previous Comments found.