माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति बनाये जाने पर जिले के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर

गोंडा : जफीर अहमद मा० जनपद न्यायाधीश महोदय, गोण्डा एवं प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-II पूर्व मा० जनपद न्यायाधीश महोदय, गोण्डा को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति बनाये जाने पर गोण्डा जिले के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। जनपद-गोण्डा के अधिक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी ने बार एसोसिएशन गोण्डा की तरफ से जिला जज जफीर अहमद एवं पूर्व जिला जज श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-II को उच्च न्यायालय इलाहाबाद का न्यायमूर्ति बनाये जाने पर बधाई देते हुये प्रसन्नता जताई तथा शुभकामनाएं दी।बार एसोसिएशन गोण्डा के महामंत्री संजय कुमार सिंह ने भी उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति पद पर प्रोन्नत होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये बधाई व शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय, सुशील कुमार मिश्र, अशोक कुमार तिवारी, भगवती प्रसाद पाण्डेय, राम बालक तिवारी, सन्त बक्श मिश्र, अवध किशोर पाण्डेय, रामू प्रसाद, अवधेश कुमार शुक्ल, राज कुमार चतुर्वेदी, रमेश कुमार चौबे, हिमांशु ओझा, सौरभ पाण्डेय, आशीष कुमार श्रीवास्तव, पवन तिवारी, आलोक कुमार मिश्र, संजय कुमार शुक्ल, विनय कुमार मिश्र, दीनानाथ उपाध्याय, अवध राज सिंह आदि सैंकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.