रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन का इंस्टॉलेशन सेरेमनी भव्य रूप से संपन्न

गोण्डा - रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन की नई कार्यकारिणी की इंस्टालेशन सेरेमनी शहर के एक प्रतिष्ठित गोल्डन फेयरी रिजॉर्ट्स में क्लब के सभी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ हुआ,मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के के श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे,जिन्होंने क्लब की नई टीम को पदभार ग्रहण करने की बधाई दी और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। गवर्नर के के श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी के मूल सिद्धांतों और सेवा कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप असिस्टेंट गवर्नर डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने रोटरी के "एक और एक मिलकर ग्यारह" के सिद्धांत को समझाते हुए कहा कि रोटरी व्यक्तिगत प्रयासों को संगठित कर समाज में बड़ा परिवर्तन लाने की क्षमता रखती है। अगर कोई व्यक्ति अपने शहर में सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है, तो रोटरी प्लेटफॉर्म सबसे उपयुक्त माध्यम है। इस दौरान क्लब के नए अध्यक्ष, चेतन अग्रवाल सचिव अशोक त्रिपाठी को कालर पहना कर एवं अन्य पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही पिछली टीम के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष चेतन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्लब को और अधिक सक्रिय और सामाजिक कार्यों में अग्नि बनाने के लिए प्रतिबद्ध है साथी उन्हें आगामी सेवा प्रोजेक्ट की रूपरेखा भी प्रस्तुत की साथ ही सचिव ने क्लब में किए गए कार्य की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया डा आलोक अग्रवाल ने कहा रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन एक नियम पर काम करती है अगर शहर में बड़ा परिवर्तन लाना है तो एकजुट होकर समाज सेवा करनी होगी अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ। आयोजन में रोटरी क्लब बलरामपुर रोटी क्लब ग्रेटर बलरामपुर रोटरी क्लब बहराइच मारवाड़ी युवा मंच दुख निवारण गुरुद्वारा सभा लायंस क्लब सेवा गोंडा श्री चित्रगुप्त सभा कायस्थ समाज गोंडा शहर के कई गणमान्य नागरिक, रोटेरियन एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.