श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में नवनिर्मित नियंता परिषद् की प्रथम बैठक संपन्न हुई

गोंडा : नव नियुक्त मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार और पूर्व मुख्य नियंता प्रो. जितेंद्र सिंह और परिषद की सदस्य डॉ. रेखा शर्मा ने स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सफल सत्र के लिए शुभकामनाएं दीं।
सत्र 2025-26 के लिए जिन प्राध्यापकों को नियंता परिषद का सदस्य बनाया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं - प्रो. संदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रो. मंशाराम वर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, प्रो. जय शंकर तिवारी, डॉ. पुष्यमित्र मिश्र, डॉ. शिशिर त्रिपाठी, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. विवेक प्रताप सिंह, डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. अरुण प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार मिश्र, डॉ. स्मृति शिशिर, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. अवनीश मिश्र।
प्रो. अमन चंद्रा ने इस अवसर पर नियंता मंडल के सभी सदस्यों का स्वागत किया और महाविद्यालय में परिषद की भूमिका को रेखांकित किया।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.