पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

गोंडा : श्रीमान पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-514/25, 137(2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त ओमकार मिश्रा उर्फ नेपाली उर्फ पहाड़ी नि0 संगीतपुर मुरहा थाना हरैया जनपद बलरामपुर को चूड़ामणि चौराहा अयोध्या से गिरफ्तार कर अपहृत 10 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 30.06.2025 को वादिनी मंजू पत्नी काली प्रसाद, निवासी मझरठिया थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा तहरीर दी गई थी कि दिनांक 28.06.2025 को उनकी 10 वर्षीय पुत्री जो नवीन फल एवं सब्जी मंडी में कार्य हेतु गई थी, वापस नहीं लौटी। सूचना के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को ठेले पर बैठाकर लेकर चला गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी की पहचान कर, आज दिनांक 17.07.2025 को उसे अयोध्या से गिरफ्तार कर अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 

बरामद कर्ता टीम-
01. उ0नि0 मनीष कुमार।
02. का0 अफजल अहमद।

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.