विद्युत चोरी के अभियुक्त शानूपटवा को भेजा गया जेल

गोंडा : नगर पुलिस द्वारा बिजली चोरी के अभियुक्त शानू पटवा निवासी ठठेरी बाजार दयानंद नगर निकट प्रदीप गारमेंट गोंडा के सामने न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट का अनुपालन कराते हुए जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली थाना में बिजली चोरी का मुकदमा अपराध संख्या 662 वर्ष 2022 मेदर्ज हुआ था । जिस पर अभियुक्त शानू पटवा को स्पेशल जज E.C.एक्ट अदालत में आरोप पत्र दाखिल होने के बावजूद हाजिर नहीं हो रहे थे जिस पर न्यायालय में लगभग चार लाख विद्युत चोरी का जुर्माना नहीं जमा किया गया था।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.