जतिन ने अपने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण की यूजीसी नेट-परीक्षा

गोंडा : श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के मनोविज्ञान विभाग में अध्ययनरत परास्नातक-2025 (चतुर्थ समेस्टर) छात्र जतिन कसौधन, पुत्र श्रीमती रीना कसौधन (माता) तथा श्री सुनील कसौधन(पिता) ने अपने पहले ही प्रयास में मनोविज्ञान में 216 अंकों (कट-ऑफ - 208 अंक) के साथ यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की l मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० ममता शर्मा, असि० प्रो० पूजा यादव, असि० प्रो० ममता शुक्ला, तथा असि० प्रो० राज बहादुर चौधरी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त किया l इसी क्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो० आर० के० पांडेय तथा नैक समन्वयक प्रो० जितेन्द्र सिंह ने शुभकामनाओं के साथ सुनहरे भविष्य के लिए मंगलकामना की

रिपोर्टर : राजेश जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.