श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बी.एससी. कृषि, बी.बी.ए. और बी.सी.ए. की कक्षाएँ दीक्षारंभ कार्यक्रम से प्रारंभ हुईं

गोंडा : स्नातक प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित विद्यार्थी पूरे उत्साह के साथ आज पहली कक्षा में पढ़ने के लिए पहुंचे। प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार, नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. शिशिर त्रिपाठी और डॉ. घनश्याम द्विवेदी ने माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की। प्राचार्य ने महाविद्यालय के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को कक्षा में नियमित आकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के लिए यह भविष्य संवारने का समय है। अपनी निर्धारित कक्षाओं से बचे हुए समय में महाविद्यालय-वाचनालय में पुस्तकों को निर्गत कराकर अध्ययन करने में समय का सदुपयोग करें। नैक समन्वयक प्रो. जितेन्द्र सिंह ने नवागत विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. स्मिता सिंह, डॉ विनय कुमार पाण्डेय, डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह और डॉ श्रीकांत उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.