पूर्व पारित प्रस्ताव दिनांकित-19.07.2025 में लिये गये निर्णय के अनुपालन में सुबह 11:00 बजे संयुक्त संघ की बैठक आहूत की गयी

गोंडा : जिसकी अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया तथा संचालन बार एसोसिएशन गोण्डा के महामंत्री संजय कुमार सिंह तथा सिविल बार एसोसिएशन गोण्डा के महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा ने किया।बैठक में फर्जी रूप से दर्ज कराये गये मु०अ०सं०- 256/2025, थाना कोतवाली नगर, गोण्डा के परिप्रेक्ष्य में पुलिस द्वारा चार्ज सीट दाखिल हो जाने से समस्त अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। जिस पर उपस्थित सदस्यों के सम्यक विचारोंपरान्त सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दिनांक-24.07.2025, दिनांक-25.07.2025 एवं दिनांक-26.07.2025 को समस्त अधिवक्तागण सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा दिनांक-28.07.2025 को सुबह 11:00 बजे आन्दोलन की अगली रणनीति तय करने हेतु सिविल बार एसोसिएशन गोण्डा के सभागार में संयुक्त संघ की बैठक की जायेगी। दिनांक-28.07.2025 को संयुक्त संघ की बैठक होने के कारण दिनांक-28.07.2025 को भी सभी अधिवक्तागण सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जिसकी सूचना समस्त न्यायालयों को प्रेषित किया जायेगा। नोटरी, बैनामा, या साधारण प्रार्थना-पत्र को भी अधिवक्ता द्वारा देने पर पूर्णतया पाबन्दी रहेगी।

बार एसोसिएशन गोण्डा के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी ने कहा कि दिनांक-24.07.2025 बार एसोसिएशन गोण्डा सभागार से सभी अधिवक्ता साथीगण शान्तिपूर्ण जुलूस की शक्ल में बार एसोसिएशन गोण्डा / कलेक्ट्रेट परिसर से घूमते हुये पुलिस प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये सिविल बार एसोसिएशन गोण्डा के प्रांगण में घूमते हुये दस कोर्ट' बिल्डिंग से घूमकर वापस कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एन०आई०सी० के पास जनसभा होगी जो अपरान्ह 01:30 बजे तक चलेगी। जहां जन सभा के पश्चात् मु०अ०सं०-256/2025, थाना कोतवाली नगर, गोण्डा के वापसी के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय गोण्डा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उ०प्र० शासन लखनऊ तथा महामहिम राज्यपाल महोदय, उ०प्र० लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा।

संयुक्त सभा की बैठक में सर्वश्री संगम लाल सिंह, उपेन्द्र कुमार मिश्र, रविचन्द्र त्रिपाठी, अनिल सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, राधेश्याम मौर्य, राम करन वर्मा, राम बालक तिवारी, ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, डी०पी० ओझा, सुश्री रूचि मोदी, सुनील पाण्डेय, प्रभात शुक्ल, अजय विक्रम सिंह, नन्द गोपाल शुक्ल, अशोक तिवारी, महेन्द्र मोहन मिश्र, रितेश कुमार यादव, गौरी शंकर चतुर्वेदी, शिवेन्द्र मिश्र, दीप नरायन श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद पाण्डेय, माधवराज मिश्र, जगन्नाथ शुक्ल, आलोक पाण्डेय, चन्द्रमणि तिवारी, विनय त्रिपाठी, राधेश्याम शुक्ल, महन्थ, गोकरन नाथ पाण्डेय, अवध बिहारी शरण पाण्डेय, महाराज कुमार श्रीवास्तव, अखण्ड प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, सुधीर मिश्र, रमेश चौबे, विनय कुमार मिश्र, हिमांशु ओझा, संतोषी लाल तिवारी, सन्त बक्श मिश्र, सुशील मिश्र आदि सैंकडों अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.