स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई

गोंडा : जुपिटर चिल्ड्रन एकेडमी रगड़गंज बेलसर गोंडा में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजीत सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का नाम भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में अमिट है। बचपन में अंग्रेजों ने उन्हें 15 कोड़ो का दंड दिया था तभी उन्होंने संकल्प लिया कि अब अंग्रेजों के हाथ कभी नहीं लगेंगे। इसी संकल्प को पूरा करते हुए उन्होंने 27 फरवरी 1931 को पुलिस से घिरने के बाद अल्फ्रेड पार्क प्रयागराज में स्वयं को गोली मारकर अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके देश प्रेम की भावना से हमें प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में सदैव तैयार रहना होगा विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने चंद्रशेखर आजाद के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । इस दौरान विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनुभव पांडेय, अभिषेक चौरसिया, चांदनी सिंह, एकता सिंह तथा पूजा को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आर के श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, डीके सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सोनू सिंह, संजय श्रीवास्तव आदि के साथ विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.