हज़रत शाह महबूब मीना शाह की तारीख़े विसाल (पुण्यतिथि) पर प्रोग्राम

गोंडा - इस मौक़े पर दो अहम प्रोग्राम हुए जिसमें पहला प्रोग्राम आल इंडिया मुक़ाबला किरात और दूसरा प्रोग्राम मुसाबका खिताब(भाषण प्रतियोगिता) जिसमें पूरे हिन्दुस्तान से सैकड़ों प्रतिभागियों ने मीनाईया पोर्टल के माध्यम से अपना वीडियो क्लिप भेज कर हिस्सा लिया उनमें से 20 मेधावियों को चुना गया। मुक़ाबला किरात में कारी अहमद रज़ा जिला अमरोहा ने प्रथम, कारी मोहम्मद जीशान जमशेदपुर झारखंड ने द्वितीय और कारी मोहम्मद इमरान आलम चतरा झारखंड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में मौलवी मोहम्मद कलीम श्रावस्ती उत्तर प्रदेश ने प्रथम, मौलवी शाहिद अहमद अम्बेडकर नगर ने द्वितीय और मो0 मोहम्मद वली हुसैन औरंगाबाद बिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इनके अलावा आलम अली बहराइच, मो यज़दानी टांडा, मो0 इलियास गोंडा, शरफुद्दीन सिद्धार्थनगर , मो बिलाल मुबारकपुर , मो सुब्हानी जहांगीरगंज, मो कैफ गोंडा, जुहैर अहमद धुले महाराष्ट्र, मो मुसन्ना रज़ा झारखंड औरआज़म खान रामपुर आदि ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दरबारे आलिया मीनाइया की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 51000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी, प्रमाण पत्र, बैग एवं पुस्तकें आदि भेंट किये गये साथ ही मीनाई इस्लामिक क्विज़ कंपटीशन मे विजयी प्रतिभागी मो कामरान, हुसैन सिद्दीकी को 11000, गुलाम मोहिउद्दीन, मोहम्मद शाहिद को 8000 एवं अयान आलम, अल्तमश अली को 5000 का नगद इनाम के साथ-साथ मोमेन्टो, प्रमाण पत्र दिया सांत्वना पुरस्कार के रूप में टेबल फैन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया दिन में कुल शरीफ की महफिल हुई जिसमें अकीदतमंदो ने खिराजे अकीदत पेश किया दुआख्वानी हुई जिसमें मुल्क की तरक्की, खुशहाली, एवं बीमारियों से छुटकारा की दुआ हुई। रात्रि के जल्से में हिंदुस्तान क मशहूर आलिमे दीन मुफ्ती हम्माद रज़ा मुरादाबादी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप पैग़म्बर साहब की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बताया इस्लाम मुहब्बत सीखाता है नफ़रत नहीं भूखे को खाना खिलाना इस्लाम ने सिखाया बेवा को इज़्ज़त इस्लाम ने दी बेटियों को समाज में जीने के हक इस्लाम ने दिया है इनके अलावा मौलाना मुज़क्कीर हुसैन साहब ने लोगों को बाबा जी के शिक्षा को लेकर किए गए कामों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर क़ारी निसार, डा लायक अली, मौलाना सैय्यद शहजाद, बाबा फकीर मोहम्मद, वली मोहम्मद,राजेंद्र मिश्रा, असित श्रीवास्तव, विभूति मणि त्रिपाठी, तबरेज़ आलम मीनाई, एहसान मीनाई, रफ़ीक़ आलम मीनाई, हाशिम अली मीनाई एवं नूर अली समेत बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.