बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम गतिमान

गोंडा - श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें उपस्थित सभी विषय के विभागाध्यक्षों एवं सहयोगी प्राध्यापकों ने अपने विषय से संबंधित जानकारी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को प्रदान की। विद्यार्थियों को विशेष रूप से यह जानकारी दी गई कि करियर की दृष्टि से किस विषय का अध्ययन किस तरह करके बच्चे अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इतिहास विभाग की अध्यक्ष और महाविद्यालय की मुख्य नियंता प्रो. अमन चंद्रा ने विद्यार्थियों को इतिहास की समझ का उपयोग करने और अनुशासन में रहने के महत्व को समझाया। हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो. जयशंकर तिवारी एवं असिस्टेंट प्रोफेसर अच्युत शुक्ल ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। रक्षा अध्ययन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र शुक्ल, सुजीत सिंह, और अनुपमा सिंह ने भी अपने विषय के बारे में आधारभूत जानकारियां विद्यार्थियों को दीं। एनसीसी प्रभारी डॉक्टर अमित शुक्ल ने एनसीसी के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया  कि अध्ययन करने के साथ चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सेवा की भावना को विकसित किए जाने का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल सैन्य प्रशिक्षण देता है, बल्कि यह एक आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है। इस तरह से छात्र-छात्राओं के जीवन में अनुशासन, समर्पण और सेवा की भावना जागृत करने का यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है। इसी क्रम में डॉ. ममता शुक्ला ने रेड क्रॉस विषय की संपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी और उन्हें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया। गृह विज्ञान विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीतू सक्सेना ने गृह विज्ञान के अंतर्वस्तु को समझाते हुए कहा कि यह केवल खाना बनाने तक सीमित नहीं है; इसमें आत्मनिर्भर बनने के लिए आठ विषयों का समायोजन है। इसे पढ़कर छात्राएं स्वावलंबी बन सकती हैं। शारीरिक शिक्षा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरुण वर्मा ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत खेलकूद का विशेष महत्व है, इससे हमारा मन भी स्वस्थ होता है। अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्टर - राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.