मारपीट व आपराधिक धमकी देने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोंडा : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-557/25, धारा 191(2),115(2),352,351(3),126(2),308(5) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त विनायक सिंह पुत्र अमरेश बहादुर सिंह नि0 निहाल पुरवा मौजा पसका थााना परसपुर जनपद गोण्डा को कटहाघाट मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण-
मेसर्स रिलायन्स जिओ इन्फोकम लिमिटेड द्वारा जनपद गोण्डा में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित कर आम जनमानस को 4जी नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। इन टावरों के रख-रखाव का कार्य कंपनी द्वारा मेसर्स महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा को अनुबंध के तहत सौंपा गया है। मेसर्स महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार नए तकनीशियनों की नियुक्ति की जाती है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आनन्द सिंह नामक व्यक्ति को ऑफर लेटर जारी कर पुलिस सत्यापन हेतु दस्तावेज लिए गए। सत्यापन में उसके विरुद्ध आपराधिक प्रवृत्ति का होना पाया गया, अतः कंपनी द्वारा उसकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई। इस निर्णय की जानकारी दिए जाने के पश्चात आनन्द सिंह के भाई धर्मेन्द्र सिंह (मो0नं0 7800027999) द्वारा कंपनी के इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर श्री रौशन सिंह पर नियुक्ति हेतु दबाव बनाया जाने लगा। दबाव के विरुद्ध विरोध करने पर धर्मेन्द्र सिंह द्वारा श्री रौशन सिंह को जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इसी क्रम में दिनांक 15.07.2025 को लगभग सायं 5-50 बजे गोपाल टॉवर, लखनऊ रोड, थाना कोतवाली के पास रौशन सिंह पर अरुण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विनायक व तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आनन्द सिंह की नियुक्ति हेतु दबाव बनाते हुए गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट की गई। वादी रौशन सिंह की लिखित तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 30.07.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्त विनायक सिंह पुत्र अमरेश बहादुर सिंह नि0 निहाल पुरवा मौजा पसका थााना परसपुर जनपद गोण्डा को कटहाघाट मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. विनायक सिंह पुत्र अमरेश बहादुर सिंह नि0 निहाल पुरवा मौजा पसका थााना परसपुर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियुक्त-
01. मु0अ0सं0-557/25, धारा 191(2),115(2),352,351(3),126(2),308(5) बीएनएस थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 उमाशंकर उपाध्याय।
02. उ0नि0 अविनाश सिंह।
03. का0 प्रभाकर यादव।
04. का0 अमित तोमर।

 रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.