शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गोंडा : राजकीय हाई स्कूल अकौनी बेलसर गोंडा में विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह रहे। इस अवसर पर उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजीत सिंह ने कहा कि हमें छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि छात्रों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक और नैतिक विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जो छात्रों को सुरक्षित, सहायक और प्रेरित महसूस कराए। छात्रों को अपनी राय व्यक्त करने, प्रश्न पूछने और गलतियों से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्य साधना सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 और 10 के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि अजीत सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। गोष्ठी के उपरांत विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं को पौधों के संरक्षण का संकल्प ही मुख्य अतिथि द्वारा दिलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुमंगला, कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंत राम, शिक्षक ऋषि सिंह, अनुपम सिंह आदि के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.