बेलपत्र का वृक्ष लगाने से भगवान शिव की कृपा मिलती है- श्री रविशंकर जी महराज

गोन्डा - महापुराण कथा को लेकर गोंडा नगर में श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा आयोजित  पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया  शाखा गोंडा  के तत्वाधान में  सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा मैरिज लान में शुरू हुई। प्रथम दिवस की कथा में श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई जी ने शिव कथा की महात्म महिमा का वर्णन किया। कथा में भगवान शिव गिरीश रूप में तरंगों के रूप में बिराजमान है जो आनंद प्रदान कर रहे हैं, जो भस्म धारण कर रहे हैं रुद्राक्ष पहनें, बेलपत्र भगवान पर अर्पित करें, बेलपत्र के वृक्ष लगाये । उस पर भगवान शिव की कृपा रहती है वह शिवलोक का अधिकारी हो जाता है। कथा में वर्णन करते हुए महाराज जी ने देवराज और चंचल की कथा सुनाई जो पथ भ्रष्ट होने के बाद भी शिव भक्ति से परम गति को प्राप्त हुए।और और गुरु जी ने यह भी बताया बेलपत्र वृक्ष के पेड़ के नीचे किसी ब्राह्मण या संत को दूध की खीर बनाकर खिलाने से करोड़ों ब्राह्मण को खिलाने का पुन्य प्राप्त होता है ।
कथा स्थल पर उज्जैन से आईं महाकाल की विराट झांकी सजी हुई थीं। कथा में मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। कथा के दौरान बीच-बीच में भगवान भोलेनाथ की भजनों की अमृत वर्षा हुई। कथा में साज सज्जा और कोरस पर शिवा पंडित और राघव पंडित ग्रुप रहा। कथा समाप्ति पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण होगा। गुरुवार को प्रातः6 बजे से पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक का पूजन प्रारंभ हुआ। जिसमें हल्दी और मिश्रित जल से अभिषेक मंगल उत्सव किया गया। जिसमें तमाम भक्तगण मौजूद रहे।कथा के दौरान दौरान मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी,रवि सोनी,अमित सोनी,दीपक मराठा, दिलीप मिश्रा,विशाल बंसल,सूर्य प्रकाश सोनी ,देवेंद्र सोनी,आयूष सोनी,रमेश गुप्ता,रविंद्र कुमार सिंह माया सोनी,कनक लता सोनी,ममता सोनी,रंजना सोनी सहित तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।

रिपोर्टर - राजेश जयसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.