एक शाम मो.रफी के नाम,पुण्यतिथि पर याद किए गए।

गोंडा : एक शाम रफी के नाम  स्व . मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर रानी बाजार स्थित प्रेमदास कुटिया के पास गुरुवार को सांयकाल देर शाम ओल्ड इज गोल्ड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत समाज सेवी अटल बिहारी जोशी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित से किया। कार्यक्रम में मो . रफी साहब की पुण्यतिथि पर रफी साहब के गानों को गाकर  उनकी पुण्यतिथि मनाई और उनकी यादें ताजा की गई।गाना गाने में गायिका ज्योति सिंह, दामिनी जोशी,गायक शाकिर अली, संतोष सोनी,शीतल लधानी,संजय मनीष मोदनवाल,गौरव मोदनवाल, कन्हैया गुप्ता, कुमार अंकित , मिथुन मोदनवाल, वीरेंद्र गुप्ता , संतोष लधानी, मनोज कसौधन सहित कई कलाकारों ने रफी साहब की यादें ताजा किया। कार्यक्रम का संचालन बंटीं राज सिंगर ने किया। कार्यक्रम संचालन पर आयोजक द्वारा सभी कलाकारों को पुरूस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रेनू जोशी,नमन जोशी, शिवकुमार बड़कऊ रामकुमार छोटकऊ , राजेश कुमार जायसवाल,दिलीप कुमार देशप्रेमी, कन्हैया मोदनवाल, बिजय सोनी,सतीश मोदनवाल  सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ,

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.