मध्यस्थ बनने हेतु 8 अगस्त तक अधिवक्ता भेजें आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में 25 मध्यस्थों की होगी नियुक्ति

गोंडा : जिले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैं संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थ बनने हेतु अधिवक्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। द्वितीय अपर जिला जज व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा दानिश हसनैन ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थों के पैनल हेतु 25 पदों पर मध्यस्थ की नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त व समय शाम 5 बजे तक है। निर्धारित योग्यता रखने वाला कोई भी अधिवक्ता आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र जनपद न्यायालय गोंडा की वेबसाइट से डाउनलोड किए जाते हैं इसके अलावा जिला सूचना कार्यालय गोंडा से भी प्राप्त किया जा सकते हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र व वांछित दस्तावेज की स्वप्रमाणित प्रतियां एक बंद लिफाफे में करके सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकता है। योग्यता एवं अन्य जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोंडा से संपर्क किया जा सकता है।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.