शिव महापुराण कथा सुनने से भक्तों पर भगवान शिव की कृपा रहती है ...श्री रविशंकर जी महराज

गोंडा : श्री महापुराण कथा को लेकर गोंडा नगर में श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा आयोजित पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा के तत्वाधान में सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा मैरिज लान में शुरू हुई। शुक्रवार को प्रातः6 बजे से पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक का पूजन प्रारंभ हुआ। जिसमें पार्थिव पूजन एवं भस्म आरती का आयोजन हुआ।और औषधि मिश्रित जल से अभिषेक नवग्रह शांत हेतु पूजन किया गया।स्मरणीय बात यह है कि यह आरती उज्जैन के महाकाल में भस्म आरती के बाद दूसरा भस्म आरती पंचवटी श्री सीताराम आश्रम के द्वारा आयोजित शिव महापुराण के पार्थिव पूजन में होता है यह जानकारी पंचवटी आश्रम के सदस्य दिलीप मिश्रा ने बताया। जिसमें तमाम भक्तगण मौजूद रहे।द्वितीय दिवस की कथा में श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई जी ने शिव कथा एवं दिव्य कथाओं का वर्णन किया। श्रेष्ठ संत श्री उपमन्यु जी की कथा व नारद मोह इत्यादि का बहुत ही सुंदर वर्णन महाराज जी ने किया अनेकों अनेक शिव तत्वों का भी वर्णन कथा में हुआ।कथा स्थल पर उज्जैन से आईं महाकाल की विराट झांकी सजी हुई थीं। कथा में मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। कथा के दौरान बीच-बीच में भगवान भोलेनाथ की भजनों की अमृत वर्षा हुई। कथा में साज सज्जा और कोरस पर शिवा पंडित और राघव पंडित ग्रुप रहा। कथा समाप्ति पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण होगा।
कथा के दौरान दौरान मंडलीय प्रभारी संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी,रवि सोनी,अमित सोनी, राजेश कुमार जायसवाल,दीपक मराठा,विशाल बंसल,सूर्य प्रकाश सोनी ,देवेंद्र सोनी,आयूष सोनी ,रमेश गुप्ता, रविंद्र कुमार सिंह, माया सोनी,कनक लता सोनी, ममता सोनी, रंजना सोनी सहित तमाम श्रोतागण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.